मध्य प्रदेश को मिला कृषि कर्मण अवॉर्ड
नई दिल्ली में मध्य प्रदेश को लगातार चौथी बार वर्ष 2014-15 के लिए कृषि कर्मण अवॉर्ड प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से अवॉर्ड ग्रहण करते हुए मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री द्वय श्री संजीव बाल्यान एवं श्री मोहन भाई कुंडरिया, मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीणा, प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा एवं संचालक कृषि श्री मोहनलाल उपस्थित थे।