राज्य कृषि समाचार (State News)

आगर-मालवा में लगेगी संतरे की फूड प्रोसेसिंग यूनिट

तुलावटी एवं व्यापारी संघ की समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा आगर जिले के प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह और कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री श्री सचिन यादव ने नई कृषि उपज मंडी में एक करोड़ 13 लाख 21 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले हम्माल तुलावटी कक्ष एवं परिसर में सीमेंट कांक्रीट कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने मंडी समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तुलावटी, हम्माल संघ एवं व्यापारी संघ की मांगों एवं समस्याओं का शीघ्र निराकरण करवाने हेतु आश्वासन भी दिया। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आगर-मालवा संतरे की फसल के लिए जाना जाता है। जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी। जिससे संतरे की फसल का उचित दाम किसानों को मिल सके। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी निर्मित हों।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार मंडियों में किसानों को फसल बेचने की प्रक्रिया को सरल बनाने की ओर कदम उठा रही है। किसानों को सभी सुविधा मंडी परिसरों में मुहैया करवाई जाएगी। मंडियों को ई-तकनीकी से जोड़ा जाएगा, जिससे किसानों को अच्छा दाम मिले। प्रदेश में क्षेत्रों की प्रमुख फसलों को चिन्हांकित कर कार्य योजना बनाई जा रही है। फसलों के आधार पर जिलों की ब्रांडिंग कर एक अलग पहचान दी जाएगी। संतरा फसल के लिए एक अच्छी कार्ययोजना तैयार कर प्रदेश में अलग पहचान र्दी जाएगी।

Advertisements