किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ई-किसान चौपाल का आयोजन होगा
12 जनवरी 2022, रायपुर । किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ई-किसान चौपाल का आयोजन होगा –प्रदेश के किसानों की खेती किसानी से संबंधित समस्याओं के निदान एवं समाधान हेतु इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त महाविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा ‘‘वैज्ञानिक किसान मंच’’ नामक व्हाट्सएप समूह गठित कर इसमें 150 से 200 हितग्राही किसानों को जोड़ा जाएगा। इस व्हाट्सएप समूह में कम से कम 20 आश्रित ग्रामों के किसानों को शामिल किया जाएगा जहां वे अपनी कृषि संबंधित समस्याओं का कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उचित समाधान प्राप्त कर सकेंगे। इस व्हाट्सएप समूह में मौसम के अनुरूप कृषि कार्यों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। कोरोना संक्रमण की स्थिति के दृष्टिगत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित महाविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा प्रत्येक शनिवार को ‘‘ई-किसान चैपाल’’ का आॅनलाईन आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में किसान आॅनलाईन जुड़कर अपनी फसलों एवं खेती-बाड़ी की अन्य समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान प्राप्त कर सकेंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एस.एस. सेंगर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में राज्य के किसानों की खेती किसानी से संबंधित समस्याओं के निदान एवं समाधान में वैज्ञानिक किसान मंच व्हाट्सएप गु्रप तथा ई-किसान चैपाल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
महत्वपूर्ण खबर : ओलावृष्टि से किसान हुआ बेहाल