State News (राज्य कृषि समाचार)

कृषि विज्ञान केन्द्र, कटिया, सीतापुर को मिला उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केंद्र सम्मान

Share

28 अक्टूबर 2023, कानपुर: कृषि विज्ञान केन्द्र, कटिया, सीतापुर को मिला उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केंद्र सम्मान – उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ के 34 वे स्थापना दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में आयोजित ” उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम” अंतर्गत सीतापुर जनपद ने किया सभी को प्रभावित।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित श्री अन्न महोत्सव तथा राज्य स्तरीय श्री अन्न प्रदर्शनी एवं कार्यशाला में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्री अन्न प्रदर्शनी का अवलोकन और कार्यशाला को संबोधित किया गया।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र -2, कटिया, सीतापुर को कृषि अथवा संबद्ध क्षेत्रों एवं मोटे अनाज के संदर्भ में किए गए उत्कृष्ठ कार्य हेतु उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री माननीय सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केन्द्र सम्मान से सुशोभित किया गया।

प्रदर्शनी में ओजोन फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का स्टॉल रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र, इनके द्वारा तैयार किए गए मूल्य संवर्धित उत्तपाद जैसे गुड़, कुकीज, आदि की अप्रत्याशित मांग देखी गई। एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के दो किसान उत्पादक संगठन क्रमशः ओजोन फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं शुक्ला बंधु फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को विभिन्न कृषिगत आयामों एवं मोटे अनाज के संबंध में किए गए उत्कृष्ठ कार्यों हेतु सम्मानित किया गया एवं दोनो किसान उत्पादक संगठन को प्रोत्साहन हेतु 4- 4 लाख का चेक प्रदान किया गया

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements