State News (राज्य कृषि समाचार)

13 लाख किसानों को मिला 2261 करोड़ का बीमा क्लेम

Share

13 लाख किसानों को मिला 2261 करोड़ का बीमा क्लेम

खरीफ-2019 का 91 फीसदी बीमा क्लेम वितरित

13 लाख किसानों को मिला 2261 करोड़ का बीमा क्लेम – जयपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2019 के अन्तर्गत प्रदेश में 13 लाख पात्र बीमित किसानों को 2 हजार 261 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम का वितरण किया जा चुका है। यह कुल क्लेम का 91 प्रतिशत है।

कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ-2019 में कुल 2 हजार 496 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम का आंकलन किया गया था, जिसमें से 2 हजार 261 करोड़ रुपए के क्लेम का वितरण किया जा चुका है। यह कुल क्लेम का लगभग 91 प्रतिशत है और इससे 13 लाख बीमित काश्तकार लाभान्वित हुए हैं।

श्री कटारिया ने बताया कि राज्य के 14 जिलों में खरीफ-2019 का पूरा क्लेम वितरित कर दिया गया है। अन्य 14 जिलों में भी कुल देय बीमा क्लेम में से अधिकांश का भुगतान किया जा चुका है। शेष पांच जिलों के बकाया बीमा क्लेम के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पात्र बीमित काश्तकारों को उनका बीमा क्लेम मिल जाएगा।

लॉक डाउन में बांटा 2386 करोड़ का क्लेम

कृषि मंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी राज्य सरकार के विशेष प्रयासों से 13 लाख बीमित किसानों को बीमा कम्पनियों से 2 हजार 386 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम का भुगतान करवाया गया है।

1 जनवरी 2019 के बाद 6041 करोड़ के बीमा क्लेम का वितरण

श्री कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 1 जनवरी 2019 से अब तक 6 हजार 41 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम का वितरण किया जा चुका है। इस क्लेम राशि से 42 लाख 31 हजार पात्र बीमित किसानों को राहत मिली है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *