राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन की पहचान बनेगी लाल मिर्च

एक डिस्ट्रिक्ट – एक प्रोडक्ट में मिर्च का चयन

08 सितंबर 2020, खरगोन। खरगोन की पहचान बनेगी लाल मिर्च गत दिवस स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त जिलाधिकारियों से कहा कि पूरे प्रदेशभर के जिलों से एक डिस्ट्रिक्ट एक प्रोडक्ट का चयन राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है। इसी के मद्देनजर जिले से भी एक प्रोडक्ट का चयन होना है। बैठक में उद्यानिकी उप संचालक केके गिरवाल ने कहा कि इस योजना में जिले से मिर्च का चयन किया जा चुका है। इसके लिए गठित चयन समिति ने मिर्च को प्राथमिकता देते हुए इस फसल का चयन किया है।

महत्वपूर्ण खबर : खेत सुधार के लिए मिलेंगे 3 लाख 80 हजार रूपए :मुख्यमंत्री श्री चौहान

उप संचालक गिरवाल ने बताया कि फसल का चयन होने के उपरांत भोपाल स्तर से एक कंसलटेंट की नियुक्ति होगी, जो जिले में प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की दिशा में समिति व अन्य अधिकारियों के साथ विजिट करेंगे। इसके बाद इच्छुक नागरिकों को प्रोसेसिंग यूनिट खोलने की मंजूरी दी जाएगी। । उल्लेखनीय है की खरगोन जिले में मिर्च की खेती बहुतायत में की जाती है. जिले की बेडिया मंडी एशिया में मिर्च की बड़ी मंडियों में से एक है. प्रदेश में मिर्च का रकबा लगभग 90 हज़ार हेक्टेयर जिसमें एक तिहाई क्षेत्र केवल खरगोन में है .

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *