कृषि छात्रों की अनूठी कावड़ यात्रा
30 जुलाई 2022, इंदौर । कृषि छात्रों की अनूठी कावड़ यात्रा – सावन माह में शिव भक्तों द्वारा कई कावड़ यात्राएं निकाली जा रही है। लेकिन कृषि कॉलेज के वर्तमान और पूर्व छात्रों द्वारा कृषि कॉलेज की ज़मीन को बचाने के लिए अनूठी कावड़ यात्रा निकाली गई , जिसमें कावड़ में दोनों तरफ जल कलश के बजाय छात्र -छात्राएं पौधे लेकर चल रहे थे। छात्रों का कहना था कि इस कावड़ यात्रा में जल कलश की जगह जो पौधे लेकर जा रहे हैं , उन्हें कलेक्टर परिसर में लगाकर आएँगे। बड़ी संख्या में शामिल हुए कृषि छात्रों की यह अनूठी कावड़ यात्रा लोगों का ध्यान आकृष्ट कराने में सफल रही।
महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन मंडी रेट (29 जुलाई 2022 के अनुसार)