राज्य कृषि समाचार (State News)

झाबुआ के कृषि डिप्लोमाधारी आदान विक्रेता बनेंगे विशेष सलाहकार

4 अप्रैल 2023, झाबुआ ।  झाबुआ के कृषि डिप्लोमाधारी आदान विक्रेता बनेंगे विशेष सलाहकार – भारत सरकार की कृषि विस्तार क्षेत्र की देश की शीर्षस्थ संस्था मेनेज हैदराबाद द्वारा देश में कृषि आदान विक्रेताओं के लिये बहुआयामी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है। वर्ष 2020-21 में प्रारंभ झाबुआ जिले में डिप्लोमा पाठ्यक्रम की तृतीय और चतुर्थ बैच के अभ्यर्थियों द्वारा डिप्लोमा पाठ्यक्रम परीक्षा सफलतापूर्वक उत्र्तीण करने के फलस्वरूप उनकी पत्रोपाधी प्रमाण-पत्र वितरण का कार्यक्रम क्षेत्रीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखण्डों के 75 प्रतिभागियों को उनके डिप्लोमा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कृषि डिप्लोमा पाठ्यक्रम में पहली बार दो महिलाओं ने भी भागीदारी करते हुए डिप्लोमा प्राप्त किया। कल्याणपुरा की श्रीमती मंजुबाला जैन और रानापुर की श्रीमती प्रीति संदेश सेठिया ने पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करते हुए डिप्लोमा पाठ्यक्रम की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्र्तीण करते हुए प्रमाण-पत्र प्राप्त किया। डिप्लोमा पाठ्यक्रम बैच की ओर से प्रतिनिधित्व उद्बोधन श्री राजेन्द्र जैन थांदला, श्री होजेफा बुरहान भाई पिटोल द्वारा दिया गया।  पाठ्यक्रम की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ सर्वोच्च अंक हासिल करने के फलस्वरूप श्री राजेन्द्र जैन, मयंक जैन को कांस्य प्रमाण-पत्र, श्री नितेश जैन एवं श्री संदीप मेरतवाल को रजत प्रमाण-पत्र तथा श्री नयन पडीयार एवं श्री होजेफा बुरहान भाई को स्वर्ण प्रमाण-पत्र से अंलकृत किया गया। जिले में डिप्लोमा पाठ्यक्रम की नोडल टे्रनिंग इंस्टीट्यूट एवं परियोजना संचालक आत्मा श्री गौरीशंकर त्रिवेदी द्वारा पाठ्यक्रम के उद्देश्यपूर्ण संचालन में अभ्यर्थियों की सक्रिय सहभागिता के लिये व्यवसायियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान स्वागत उद्बोधन देते हुऐ जिले के उप संचालक कृषि श्री नगीनसिंह रावत द्वारा पाठ्यक्रम की महत्ता और उपयोगिता के संबंध में सारगर्भित प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख डॉ. आई. एस. तोमर, डॉ. जगदीश मौर्य, डॉ. चन्दन कुमार, डॉ. आर.के त्रिपाठी, श्री गोपाल मुलेवा, श्री मालसिंह धार्वे उप परियोजना संचालक आत्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान आत्मा परियोजना के श्री ब्रजेश गोठवाल, श्री मनुएल भाबोर, श्रीमती भानुप्रिया बावनीया, पाठ्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में श्री संतोष सिंह मौर्य, श्री एस.एस.रावत द्वारा सहभागिता की गई।

महत्वपूर्ण खबर: नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Advertisements