राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर कृषि विवि ने धान की सीधी बुआई के लिए नई मशीन विकसित की

जनेकृविवि एवं अंतर्राष्ट्रीय धान अनुसंधान फिलीपिन्स के साथ हुआ एमओयू

18 दिसम्बर 2023, जबलपुर: जबलपुर कृषि विवि ने धान की सीधी बुआई के लिए नई मशीन विकसित की – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर स्थित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय तथा इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईआरआरआई) फिलीपिन्स के अनुसंधान के तहत धान की सीधी बुआई के लिये एक नई मशीन विकसित की गई । कुलपति डॉ.प्रमोद कुमार मिश्रा, अधिष्ठाता डॉ.अतुल कुमार श्रीवास्तव, संचालक अनुसंधान डॉ. जी.के. कौतू, संचालक विस्तार डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा, आईसीएआर अटारी निदेशक डॉ.एस.आर.के. सिंह,डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ.टी.आर.शर्मा एवं इर्री फिलीपिन्स से आमंत्रित वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.राबे यहाया और डॉ.सूर्यकांत खंडाई, डॉ.प्रभात कुमार गुरू की उपस्थिति में उक्त तकनीकी को किसानों तक पहुंचाने के लिये कृषि यंत्र निर्मातों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही जनेकृविवि एवं अंतर्राष्ट्रीय धान अनुसंधान फिलीपिन्स के मध्य  रिसर्च के लिये एमओयू हुआ।

अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डाॅ. अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि यह स्वचलित मशीन धान के बीजों को बराबर कतार तथा बराबर 4-5 बीजों की बुआाई करती हैं, साथ ही उर्वरक को मिट्टी के अंदर डालती है। इस मशीन द्वारा कम समय, कम लागत एवं क्षमता के साथ धान की बुआई की जा सकती है। इस मशीन को डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में डॉ.प्रभात कुमार गुरू, वैज्ञानिक, केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान द्वारा विकसित किया गया है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements