State News (राज्य कृषि समाचार)

राजस्थान कृषि विज्ञान केन्द्र, श्योपुरिया में व्यावयायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत इन्टर्नशिप कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

Share

03 फरवरी 2024, जयपुर: राजस्थान कृषि विज्ञान केन्द्र, श्योपुरिया में व्यावयायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत इन्टर्नशिप कार्यक्रम सम्पन्न हुआ – कृषि विज्ञान केन्द्र, श्योपुरिया की बावड़ी पर पाँच दिवसीय (29 जनवरी से 2 फरवरी 2024) व्यावयायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत इन्टर्नशिप कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुरा की 40 छात्राओं को पाँच दिवसीय गेहूँ उत्पादन पर व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत इन्टर्नशिप करवाया गया।

वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष प्रो. हरीश वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए गेहूँ उत्पादन तकनीक एवं पौध संरक्षण पर विस्तृत जानकारी देने के साथ ही एकीकृत फसल उत्पादन विधियों एवं समन्वित कीट रोग प्रबंधन तकनीकों की जानकारी दी।

गेहूँ उत्पादन तकनीक की प्रायोगिक जानकारी

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं फार्म प्रभारी डॉ. घनश्याम मीणा ने पाँच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान गेहूँ उत्पादन तकनीक की प्रायोगिक जानकारी फार्म पर लगे हुए गेहूं किस्म राज-4037 के माध्यम से दी एवं फार्म मैनेजर महेन्द्र चौधरी ने फार्म पर भ्रमण करवाकर गेहूं की अन्य विभिन्न किस्मों एवं सरसों, चना, जौ, जई, मसूर एवं धनिया आदि रबी फसलों के बारे में जानकारी दी।

केंद्र की मॉडल नर्सरी का कराया भ्रमण

उद्यान वैज्ञानिक इंदिरा यादव ने विद्यार्थियों को केन्द्र की मॉडल नर्सरी इकाई एवं मातृ वृक्ष इकाई अमरूद, बेर, आंवला, नींबू, एवं चीकू के बगीचों में भ्रमण करवाकर इनके उत्पादन तकनीकों की जानकारी दी।

कृषि संबंधित व्यवसायों के लिए किया प्रेरित

इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र एवं केन्द्र की वर्मी कम्पोस्ट इकाई, अजोला इकाई, दलहन बीज प्रसंस्करण इकाई, बकरी पालन इकाई, डेयरी प्रदर्शन इकाई आदि जीवन्त इकाईयों पर भ्रमण कराया गया। जिससे अपना व्यवसाय करने के लिए प्रेरित हो सकेंगे।

इंटर्नशिप में जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुरा से आई महिला काउंसलर ज्योति सेन, वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता दीपक कुमार, लोकेश प्रजापत, रामप्रसाद गुर्जर ने सहयोग प्रदान किया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements