उर्वरकों का पीओएस से विक्रय एवं मूल्य प्रदर्शित करने के निर्देश
17 नवंबर 2021, इंदौर । उर्वरकों का पीओएस से विक्रय एवं मूल्य प्रदर्शित करने के निर्देश – अनुदानित उर्वरकों का विक्रय पीओएस से किया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास , मप्र भोपाल द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि उर्वरकों का पीओएस से विक्रय एवं मूल्य प्रदर्शित किया जाए। यही नहीं उर्वरक रिटेलर के स्टॉक का आईएफएमएस पोर्टल पर दर्ज स्टॉक से मिलान अर्थात सत्यापन भी कराया जाए।
इसके अलावा संचालक कृषि ने कृषकों को उर्वरक मूल्य और उपलब्धता के प्रति जागरूक करने हेतु प्रत्येक रिटेलर्स के प्रतिष्ठानों पर उर्वरक मूल्य सूची और स्टॉक प्रदर्शन अनिवार्यतः करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उर्वरकों की काला बाज़ारी, अवैध भंडारण आदि पर रोक लगाई जा सके। साथ ही कृषकों के उर्वरक चयन में सहायता हेतु विकल्पों का व्यापक प्रचार -प्रसार करने को भी कहा गया है।