राजस्थान में शक्तिमान रोटावेटर सर्विस की घर पहुँच सुविधा प्रारंभ
26 नवम्बर 2022, जयपुर: राजस्थान में शक्तिमान रोटावेटर सर्विस की घर पहुँच सुविधा प्रारंभ – शक्तिमान रोटावेटर आधुनिक खेती में किसानों की पहली पसंद है गत दिनों सिरोही में शक्तिमान ने राजस्थान में पहले सर्विस वाहन का शुभारम्भ किया जिसमें शक्तिमान कंपनी के राजस्थान के सेल्स हेड श्री अर्पण खरे, राजस्थान सर्विस हेड श्री त्रिलोक सैनी, एरिया सेल्स मैनेजर श्री गुन्जेश सिंह, सर्विस इंजीनियर श्री अंकुश मंढाण , सोमनाथ ट्रैक्टर रेवदर से श्री छगनलाल, श्री गुलाब एवं श्री प्रभु उपस्थित थे |
अधिकारियों ने बताया कि सर्विस वाहन मैं एयर कंप्रेसर और एयर गन लगा हुआ है जिससे कम समय में रोटावेटर का ब्लेड चेंज किया जा सकता है और सर्विस वाहन में रोटावेटर का सर्विस करने के लिए वाशिंग पंप ग्रीस गन और सभी तरह का एयर टूल उपलब्ध है जिसके द्वारा किसानों को सीजन में कम समय में घर बैठे सर्विस दी जाएगी |
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (25 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )