राज्य कृषि समाचार (State News)

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के लाभार्थियों को राशि का वितरण 3 फरवरी को

02 फरवरी 2023, नीमच: मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के लाभार्थियों को राशि का वितरण 3 फरवरी को – मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 3 फरवरी 2023 को मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना अन्‍तर्गत 2022-23 की व्दितीय किश्‍त के लाभ का वितरण किया जावेगा। ब्‍लॉक स्‍तर पर प्रोजेक्‍टर, बडी स्‍क्रीन के माध्‍यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्‍यवस्‍था कर, कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। जिले के सभी हितग्राही वेबकास्‍ट लिंक के माध्‍यम से जुडकर कार्यक्रम को देख व सुन सकेगें। कार्यक्रम से जुडने के लिए https://webcast.gov.in/mp/cmevents लिंक पर जाकर कार्यक्रम से जुड सकते है। उक्‍त कार्यक्रम के लिए ब्‍लॉक स्‍तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संबंधित अनुविभगीय अधिकारी (राजस्‍व) एंव सहायक नोडल अधिकारी संबंधित मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेंगे ।

महत्वपूर्ण खबर: 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से डाली जाएगी राशि

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements