State News (राज्य कृषि समाचार)

खरपतवार अनुसंधान निदेशालय में उच्च स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

Share

05 जनवरी 2024, जबलपुर: खरपतवार अनुसंधान निदेशालय में उच्च स्तरीय समिति की बैठक संपन्न – भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में उच्चस्तरीय पंच वर्षीय समीक्षा टीम (फत्ज्) की बैठक सम्पन्न हुई। उच्चस्तरीय समिति फत्ज् के अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा निदेशालय में चल रहे अनुसंधान कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं प्रक्षेत्र का दौरा किया गया।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष, डॉ. आर.के.मलिक, कंसलटेंट, इंटरनेशनल मेज एंड वीट इम्पूव्रमेंट सेंटर (सिमिट), भारत तथा सदस्य डॉ. एस.के. जलाली, डॉ. एस.डी.गोरनतीवार, डॉ. पी.जी.शाह, डॉ. सिमरनजीत कौर एवं डॉ. आर.पी.दुबे,सदस्य सचिव, के द्वारा निदेशालय के निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र, वैज्ञानिकों तथा अधिकारियों की उपस्थिति में चल रहे विभिन्न अनुसंधान कार्यक्रम के बारे में प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान विस्तार से चर्चा की गई।

डॉ. जे.एस. मिश्र द्वारा निदेशालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से टीम अवगत कराया साथ ही वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न शोध कार्यों को विस्तार से प्रस्तुत किया। उच्चस्तरीय पंच वर्षीय समीक्षा टीम (फत्ज्) द्वारा निदेशालय में चल रहे अनुसंधान कार्यक्रमों की सराहना की तथा अन्य संस्थानों के साथ और अधिक सहयोग पूर्ण कार्यक्रम चलाये जाने की सिफारिश की। अन्त में, डॉ. आर.पी.दुबे, सदस्य सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements