जैविक खेती कर रहे प्रगतिशील किसान
देवास जिले के ग्राम खातेगांव में श्री रोहित यादव के खेत पर माइकोराईजा का महत्व बताया गया एवं गेहूं की फसल का निरीक्षण किया। साथ में प्लांट बायोटिक्स कंपनी के अधिकारी श्री रोहित शर्मा एवं फील्ड अधिकारी विशाल पाटीदार थे। ग्राम बिलोदा में जैविक किसान श्री भरत पटेल एवं कवलासा में श्री गम्भीर जाट के खेत पर जाकर निरीक्षण किया। ग्राम बुरुट के श्री आनन्द पटेल एवं गौरव पटेल के खेत का निरीक्षण किया। श्री गौरव ने 6 एकड़ में संपूर्ण जैविक गेहूं एवं आनन्द पटेल ने 10 एकड़ में जैविक चना लगाया है। ग्राम मगरिया में श्री हुकुम गुर्जर के खेत में फसल स्वस्थ है। फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए छाछ+ आंवला टॉनिक छिड़कने की सलाह दी।
जय गुरुदेव जैविक खेती किसान पाठशाला लगाने के लिए संपर्क करें श्री दीप ज्योति सामाजिक लोक कल्याण समिति खैरखेड़ा जिला देवास, मो. : 9977113039, 9770834465