मंडला कलेक्टर ने किया डीएसआर विधि से धान की बुआई का निरीक्षण
20 जून 2024, मंडला: मंडला कलेक्टर ने किया डीएसआर विधि से धान की बुआई का निरीक्षण – मंडला कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मोहगाँव क्षेत्र के देवगांव, मोहगांव माल, करेगांव एवं चाबी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देवगांव में डीएसआर विधि से धान की बुआई करने वाली किसान अनुसुइया मरावी के खेत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बोनी, खाद, गोबर खाद, सिंचाई के संसाधन की विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर ने नवीन पद्धति का उपयोग करते हुए बुआई करने की अपील की। महिला कृषक से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के उपयोग के बदले जैविक खाद का इस्तेमाल करें। इस विधि से बुआई करने पर कम खर्च और कम पानी में अच्छी पैदावार की जा सकती है। इस दौरान एसडीएम घुघरी श्री सीएल वर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आरके मंडाले सहित संबंधित उपस्थित थे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: