पशुधन की उन्नति के लिए राष्ट्रीय संगोष्ठी
पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय महू में पशुधन के स्वास्थ्य व उत्पादकता की उन्नति के लिए वैज्ञानिक कार्यनीतियों विषय पर आधारित तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं संगोष्ठी का शुभारंभ डॉ. वल्लभ भाई कथिरिया अध्यक्ष राष्ट्रीय कामधेनु आयोग भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य, श्री हुकुमचंद सांवला, सदस्य राष्ट्रीय कामधेनु आयोग एवं डॉ. एम.के. अग्निहोत्री, सहायक महानिदेशक कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के विशेष आतिथ्य व डॉ. आर.पी.एस. बघेल, अधिष्ठाता संकाय, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय जबलपुर की अध्यक्षता में हुआ। यह अधिवेशन एसोसिएशन ऑफ एनिमल साईंटिस्ट एवं पशु-चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय महू द्वारा आयोजित किया गया।