State News (राज्य कृषि समाचार)

ग्वालियर में हाईटेक नर्सरी और ऐरोपोनिक लेब बनेगी

Share

02 अगस्त 2023, भोपाल: ग्वालियर में हाईटेक नर्सरी और ऐरोपोनिक लेब बनेगी – ग्वालियर में हाईटेक नर्सरी के साथ ऐरोपोनिक लेब की स्थापना की जाएगी। अद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने विभागीय समीक्षा बैठक में हाईटेक नर्सरी और ऐरापोनिक लेब का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि विभागीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाए। माली प्रशिक्षण कार्यक्रम में अब तक 600 युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने पर उन्होंने कहा अधिक से अधिक इच्छुक युवा माली प्रशिक्षण प्राप्त कर सके, ऐसी व्यवस्था की जाए। उद्यानिकी विभाग पाँच प्रशिक्षण केन्द्र से माली प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है।  श्री कुशवाह ने उद्यानिकी उत्पादों की पृथक मंडी की स्थापना के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए।

बैठक में विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्री जे.एन. कंसोटिया, संचालक उद्यानिकी सुश्री निधि निवेदिता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements