State News (राज्य कृषि समाचार)

सात ज़िलों में अति भारी वर्षा की संभावना

Share

19 अगस्त 2023, इंदौर: सात ज़िलों में अति भारी वर्षा की संभावना – मध्यप्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया है , इस कारण पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा हो रही है।  मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर , शहडोल और सागर संभागों के ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर , इंदौर उज्जैन और रीवा संभागों के ज़िलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से आज 19 अगस्त तक मध्यप्रदेश में दीर्घावधि औसत से 7 % कम वर्षा हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 2 %कम और पश्चिमी मध्यप्रदेश में 10  % कम वर्षा हुई है। पिछले 24  घंटों में राज्य के जिन ज़िलों में 20 मि मी या इससे अधिक वर्षा हुई है उनके आंकड़े इस प्रकार हैं –  

पूर्वी मध्य प्रदेश –  शाहपुरा (जबलपुर)153.3 ,तमिया (छिंदवाड़ा)148.0 ,केवलारी ( सिवनी )120.0 ,गोटेगांव (नरसिंहपुर) 90.0 जबलपुर-एडब्ल्यूएस 89.3 ,पाटन (जबलपुर) 83.0 ,नारायणगंज (मंडला )76.3 ,सिहोरा ( जबलपुर ) 74.4 ,नरसिंहपुर-एडब्ल्यूएस 72.0 ,गाडरवारा ( नरसिंहपुर )71.0 ,खजुराहो ( छतरपुर) एयरो 68.6जैतहरी( अनुपपुर )  68.4 ,ओरछा ( निवाड़ी ) 68.0 पुष्पराजगढ़ (अनूपपुर ) 66.3 ,बीजाडाण्डी ( मंडला )  65.0 ,लवकुशनगर  ( छतरपुर )65.0 ,पनागर ( जबलपुर ) 64.4 ,करेली  ( नरसिंहपुर )64.0 ,सिंगोड़ी ( कटनी )62.0 ,स्लीमनाबाद (कटनी )59.0 ,मवई ( मंडला ) 58.0 ,बहोरीबंद ( कटनी )56.8 ,तेंदूखेड़ा ( नरसिंहपुर )56.0 ,हर्रई  ( छिंदवाड़ा )52.8 ,राजनगर ( छतरपुर )52.4 ,बरगी ( जबलपुर ) 51.0 ,रीठी ( कटनी )50.2 ,नैनपुर (मंडला )48.8 ,चौरी ( छिंदवाड़ा ) 48.0 ,बेनीबारी (अनूपपुर ) 47.2 ,चांद ( छिंदवाड़ा ) 47.0 ,अनुपपुर-एडब्ल्यूएस 46.8रांझी ( जबलपुर )46.8 ,मोहगांव ( मंडला )45.2 ,उमरिया-एडब्ल्यूएस 45.0 ,कुण्डम ( जबलपुर ) 44.4 ,मोहखेड़ा  ( छिंदवाड़ा )44.0 ,कटनी(मुडवारा) 42.8 ,बरेला  ( जबलपुर )42.5 ,बड़वारा ( कटनी ) 42.0 ,जबेरा ( दमोह )42.0 ,शाहपुरा ( डिंडोरी )41.3 ,कोतमा ( अनूपपुर )40.0 ,विजयराघोगढ़ ( कटनी )39.0 ,वेंकटनगर  ( अनूपपुर )38.5 ,बरही ( कटनी )38.0 ,खुरई ( सागर )38.0 ,सिवनी 37.8 ,अमरवाड़ा ( छिंदवाड़ा )36.2 ,तेंदूखेड़ा ( दमोह )35.4,उमरियापान ( कटनी )35.4 ,गोहपारू( शहडोल ) 35.0 ,जुन्नारदेव ( छिंदवाड़ा )33.8 ,ढ़ीमरखेड़ा  ( कटनी )33.0 ,चंदिया ( उमरिया )32.6 ,चुरहट ( सीधी )32.5 ,राहतगढ़ ( सागर )32.0 ,चान्नौदी ( शहडोल )32.0 ,अजयगढ़ ( पन्ना )30.4 ,देवरी ( सागर )30.2 ,जावा ( रीवा )30.0 ,छपारा ( सिवनी )30.0 , करकेली ( उमरिया )29.9 ,अमरकंटक ( अनूपपुर ) 29.4 ,निवास ( मंडला )29.2 ,परासिया ( छिंदवाड़ा )28.2 ,मण्डला 28.0 , बजाग ( डिंडोरी ) 28.0 ,मझौली ( जबलपुर )27.6 ,मलाजखंड ( बालाघाट )27.4 ,बीना ( सागर )27.2 ,अमरपुर ( डिंडोरी ) 27.0 ,डिंडोरी-एडब्ल्यूएस 26.3 ,जैतपुर ( शहडोल ) 26.0 ,सागर- एडब्ल्यूएस 25.7 ,पवई ( पन्ना )25.0 ,समनापुर ( डिंडोरी )23.2 ,मानपुर ( उमरिया )23.2 ,बिलासपुर ( उमरिया )22.6 ,करंजिया ( डिंडोरी )22.3 ,जयसिंहनगर ( शहडोल )22.0 ,बरघाट ( सिवनी )22.0 ,केसली ( सागर )22.0 ,नौरोजाबाद ( उमरिया )21.4 ,उमरेठ ( छिंदवाड़ा )21.4 ,शहडोल(सोहागपुर) 21.0 ,बिजुरी( अनूपपुर )20.4 ,धनौरा ( सिवनी )20.0 ,सिमरिया ( पन्ना ) 20.0 ,घनसोर ( सिवनी ) 20.0 , मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

पश्चिमी मध्य प्रदेश – पचमढ़ी ( नर्मदापुरम ) 104.0 ,बनखेड़ी ( नर्मदापुरम ) 97.0 ,अमला  ( बैतूल ) 84.0 ,पिपरिया ( नर्मदापुरम ) 64.6 ,बैतूल 59.6 ,घोड़ाडोंगरी  ( बैतूल )57.0 ,बैरसिया ( भोपाल )56.2 ,सतवास  ( देवास )54.0 ,शमशाबाद ( विदिशा )51.0 ,पठारी ( विदिशा )50.0 ,उदयपुरा (रायसेन ) 50.0 ,चिचोली ( बैतूल )48.4 ,सिवनी मालवा  ( नर्मदापुरम )47.0 ,नटेरन ( विदिशा )46.0 ,इटारसी ( नर्मदापुरम )44.4 नर्मदापुरमडबरा ( ग्वालियर )44.2 ,रायसेन- एडब्ल्यूएस  43.0 ,चंदेरी ( अशोक नगर )42.0 ,सोहागपुर ( नर्मदापुरम )39.0 ,बैरागढ़ ( भोपाल ) हवाई अड्डा 36.5 ,सुल्तानपुर ( रायसेन ) 36.1 ,देवरी ( रायसेन )35.3 ,भितरवार  ( ग्वालियर )34.0 ,दतिया-एडब्ल्यूएस 31.2 ,भोपाल अरेरा हिल्स 30.6 ,नसरुल्लागंज ( सीहोर ) 30.0 ,शाहपुर ( बैतूल )30.0 ,नवीबाग ( भोपाल ) एईटी 29.7 ,भैंसदेही ( बैतूल )  29.0 ,मऊ ( भिंड )29.0 ,गंजबासौदा  ( विदिशा )29.0 ,बुधनी ( सीहोर )28.6 ,ग्यारसपुर ( विदिशा )28.0 ,लहार ( भिंड )28.0 ,नर्मदापुरम 27.2 ,गोहद ( भिंड )26.4 ,टिमरनी ( हरदा ) 25.4 ,भीमपुर ( बैतूल ) 25.0 ,हरदा 24.1 ,ईसागढ़ ( अशोकनगर )24.0 ,कन्नौद ( देवास )24.0 ,खिरकिया ( हरदा )एआरजी 23.0 ,गैरतगंज ( रायसेन ) 22.4 ,खातेगांव ( देवास )22.0 ,विदिशा 22.0 ,आरोन ( गुना ) 22.0 ,कोलार ( भोपाल ) 21.4 ,डोलरिया ( नर्मदापुरम )21.0 ,गुलाबगंज ( विदिशा )  20.0  और पोरसा ( मुरैना ) में 20.0  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

पूर्वानुमान –  मौसम केंद्र ने छिंदवाड़ा , सिवनी, नर्मदापुरम,बैतूल, हरदा, देवास और खंडवा ज़िलों में कहीं -कहीं गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि विदिशा , रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़ ,खरगोन, इंदौर, उज्जैन , शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी , श्योपुरकलां, सीधी, अनूपपुर, उमरिया , डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट ,दमोह, सागर, और छतरपुर ज़िलों में कहीं -कहीं गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं रतलाम , आगर, मंदसौर और नीमच ज़िलों में गरज -चमक के साथ वज्रपात की संभावना है। आज 19अगस्त  के नक़्शे में गहरा नीला रंग 60 % से इससे अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20 % से अधिक लेकिन  60 % से कम वर्षा ,हरा रंग  -19 से +19  % तक सामान्य वर्षा, लाल रंग  -20 से -59 % वर्षा, पीला रंग – 60 से -99 % वर्षा और ग्रे रंग -100 % अर्थात अवर्षा का संकेत है।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements