State News (राज्य कृषि समाचार)

ई-केवायसी कराएं, किसान सम्मान निधि की अगली किश्त पाएं

Share

13 दिसम्बर 2022, शाजापुर: ई-केवायसी कराएं, किसान सम्मान निधि की अगली किश्त पाएं – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी हितग्राहियों से अनुरोध है कि वे पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी अपडेट कराएं। योजना के अंतर्गत व 13 वीं किश्त का भुगतान हितग्राहियों को बिना ई-केवायसी के नहीं होगा।

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी अपडेट कराएं। योजना के अंतर्गत व 13वी किश्त का भुगतान हितग्राहियों को बिना ई-केवायसी के नहीं होगा। जिले में कुल 14553 हितग्राहियों का पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी किया जाना शेष है। ई-केवायसी की सुविधा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर फार्मर कार्नर एवं पीएम किसान मोबाईल एप्प पर नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है।

इस सुविधा के माध्यम से आधार लिंक मोबाईल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से ई-केवायसी पूर्ण की जा सकती है। इसके अतिरिक्त नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी ई-केवायसी ओटीपी अथवा बायोमैट्रिक से पूर्ण की जा सकती है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ई-केवायसी कराने पर इसका शुल्क 15 रूपये निर्धारित है।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (12 दिसम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *