राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस सिलिंडर 

30 जुलाई 2024, भोपाल: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस सिलिंडर – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए यह बैठक कई नई सौगातें लेकर आई।

लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस रिफिल

मंत्रि-परिषद ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) और गैर-PMUY अंतर्गत गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दो योजनाएं – योजना क्रमांक 1370 रसोई गैस सहायता योजना (उज्ज्वला) और योजना क्रमांक 1387 रसोई गैस सहायता योजना (गैर-उज्ज्वला) को स्वीकृति दी गई है। इस निर्णय से लाखों महिलाओं को सस्ती और सुलभ रसोई गैस मिलेगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बीमा कवर

मंत्रि-परिषद ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत बीमा कवर प्रदान करने का भी निर्णय लिया।

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY): 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 436 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन जोखिम कवर।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): 18 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के लिए 20 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी पूर्ण अपंगता पर 2 लाख रुपये और आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख रुपये का कवर।

उक्त दोनों बीमा योजनाओं का क्रियान्वयन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका के मानदेय जमा किये जाने वाले बैंक खाते से संबंधित बैंक शाखा द्वारा किया जाएगा। इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका की सहमति से बैंक खाते से बीमा योजना के प्रीमियम की राशि काटी जाएगी, जिसकी प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्धारित 60:40 (भारत सरकार 60 प्रतिशत तथा राज्य सरकार 40 प्रतिशत) वित्तीय व्यय भार अनुसार की जाएगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements