राज्य कृषि समाचार (State News)

उज्जैन में 15 दिवसीय फर्टिलाइज़र कोर्स की पहली बैच आरम्भ

02 मई 2024, उज्जैन: उज्जैन में 15 दिवसीय फर्टिलाइज़र कोर्स की पहली बैच आरम्भ – फर्टिलाइज़र  के नए लाइसेंस के लिए एकीकृत पोषक  तत्व  प्रबंधन के तहत 15  दिवसीय  कोर्स की पहली बैच का शुभारंभ गत दिनों उज्जैन में किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती शीतल भेंडे, फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई )  नई दिल्ली थी  जबकि विशेष अतिथि के रूप में श्री आर.पी.एस. नायक, उप संचालक कृषि उज्जैन,  श्री आर.पी. शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक ,कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन, श्री कमलेश राठौर,सहायक संचालक कृषि , उज्जैन ,श्री लेखराज खत्री ,अध्यक्ष कृषि आदान विक्रेता संघ , जिला उज्जैन उपस्थित थे।

श्रीमती शीतल भेंडे ने बताया कि फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई )को भारत सरकार द्वारा फर्टिलाइजर के नए लाइसेंस के लिए गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से अधिकृत किया है। मध्य प्रदेश में संस्था सर्व हिताय कृषि व्यापारी सेवा समिति के माध्यम से उज्जैन से प्रथम बैच का शुभारंभ किया गया है,  जिसे शीघ्र ही  मध्यप्रदेश के सभी जिलों में शुरू किया जाएगा।

श्री आरपीएस नायक, श्री आर पी शर्मा एवं श्री खत्री ने उपस्थित व्यापारियों को सलाह  दी  कि वह इस 15 दिन के कोर्स में अपने नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं भारत सरकार की मंशा अनुरूप ट्रेनिंग लेकर नए लाइसेंस प्राप्त कर किसानों को उच्च गुणवत्तापूर्ण उत्पाद देकर देश के कृषि उत्पादन को बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें।संस्था अध्यक्ष श्री संजय रघुवंशी ने बताया कि वे स्वयं इस बैच को मध्य प्रदेश में लागू करवाने के लिए पिछले 3 सालों से लगातार प्रयासरत थे,जो अब शुरू हुई है। इस अवसर पर बैच के फैसिलिटेटर श्री टी ए हंफी भी उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन श्री यज्ञेश शर्मा ने किया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

To view e-paper online click below link: http://www.krishakjagat.org/kj_epaper/epaper_pdf/epaper_issues/mp/mp_35_2024/Krishak_jagat_mp_35_2024.pdf

To visit Hindi website click below link:

www.krishakjagat.org

To visit English website click below link:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements