राज्य कृषि समाचार (State News)

दतिया में पशु चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास

बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं- केंद्रीय मंत्री श्री तोमर

28 सितंबर 2020, दतिया/झांसी। दतिया में पशु चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास – रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत दतिया (म.प्र.) में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालयतथा मत्स्यकी महाविद्यालय का शिलान्यास केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं है। इन महाविद्यालयों की स्थापना होने से बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को भी काफी लाभ मिलेगा, वहीं उनकी आय दोगुनी करने में भी सहायता मिलेगी। श्री तोमर ने कहा कि इन महाविद्यालयों की स्थापना दतिया जिले के लिए महत्वपूर्ण आयाम होगा। इनकी स्थापना के लिए डा. नरोत्तम मिश्र के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री तोमर ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती व यहां की जलवायु जैविक खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि शिक्षा व अनुसंधान को भी बढ़ावा दे रही है।

महत्वपूर्ण खबर : खरीफ 2020-21 में राज्यों को एमएसपी के लिए पहली किस्त में एनसीडीसी ने 19444 करोड़ रु. की मंजूरी दी

दतिया के नौनेर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने की ।डा. मिश्र ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब इन दो महाविद्यालयों के आने से दतिया देश के लिए एक माडल साबित होगा। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती संध्या राय विशेष रूप से उपस्थित थी। भारतीय कृषि अनसंधान परिषद् के महानिदेशक डा. त्रिलोचन महापात्र, रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि वि.वि.विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. पंजाब सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण कुलपति डा. अरविन्द कुमार ने दिया। इस अवसर पर दतिया के कलेक्टर श्री संजय कुमार, कृषि वि.वि. के पदाधिकारी, शिक्षकगण, दतिया जिले के गणमान्य नागरिक, किसान बन्धु भी उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *