उज्जैन में फ़र्टिलाइज़र लाइसेंस की पहली बैच के प्रमाणपत्र वितरित
16 मई 2024, उज्जैन: उज्जैन में फ़र्टिलाइज़र लाइसेंस की पहली बैच के प्रमाणपत्र वितरित – उज्जैन में गत दिनों फर्टिलाइजर के नए लाइसेंस के लगातार 15 दिन के कोर्स की पहली बैच के प्रमाणपत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।मुख्य अतिथि श्री ललित गोलियान (एफएआई ), नई दिल्ली थे। विशेष अतिथि श्री आर.पी.एस. नायक, उप संचालक कृषि उज्जैन , सहायक संचालक कृषि श्री कमलेश राठौर एवं जिला अध्यक्ष श्री लेखराज खत्री थे।
इस संबंध में सर्व हिताय कृषि व्यापारी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार रघुवंशी ,उज्जैन ने बताया कि फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के माध्यम से उपरोक्त 15 दिवसीय कोर्स के प्रमाण पत्र वितरण संपन्न होने के बाद सभी 30 व्यापारी तत्काल ही उर्वरक लाइसेंस के लिए आवेदन करते हुए आगामी सीजन में उर्वरक का व्यापार सुचारू रूप से कर सकेंगे। भारत सरकार की मंशा अनुसार उपरोक्त कोर्स प्रदेश के सभी पेस्टीसाइड डीलर को करवाया जाएगा इसके लिए भविष्य में रूपरेखा तैयार की जावेगी। इस मौके पर बैच के विद्यार्थियों की ओर से मुख्य अतिथि , विशेष अतिथि के अलावा श्री संजय रघुवंशी, श्री तनवीर अनवर हनफी ,श्री जितेंद्र साकेत एवं श्री यज्ञेश शर्मा का सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06
To visit Hindi website click below link:
To visit English website click below link: