राज्य कृषि समाचार (State News)

बमनाला सहकारी संस्था में गड़बड़ी मिलने पर एफआईआर दर्ज़

10 दिसम्बर 2022, खरगोन: बमनाला सहकारी संस्था में गड़बड़ी मिलने पर एफआईआर दर्ज़ – मंगलवार को भीकनगांव के उर्वरक निरीक्षक व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा बमनाला की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीन और स्टॉक रजिस्टर का भौतिक सत्यापन किया गया। स्टॉक के भौतिक सत्यापन में यूरिया के 38 बैग में अंतर पाया गया। पीओएस मशीन में यूरिया के 321 बैग और स्टॉक रजिस्टर में 191 यूरिया बैग जबकि स्टॉक के भौतिक सत्यापन में 153 बैग पाये गए।

शुक्रवार को भीकनगांव थाने में उर्वरक निरीक्षक श्री एसएल अटोदे द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 35, 35 (1) (अ), 35 (2) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 में अपराध पंजीबद्ध कराया गया। एफआईआर संस्था प्रबंधक अनुराग राजेश सोहनी और सहायक विक्रेता परमेन्द्र सिंह बाबू सिंह पर करवाई गई है।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (08 दिसम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements