State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्य प्रदेश में एमएसपी वाले नहीं, एमआरपी वाले किसान बनाएं जाएंगे – कृषि मंत्री श्री पटेल

Share

17 जून 2023, खरगोन: मध्य प्रदेश में एमएसपी वाले नहीं, एमआरपी वाले किसान बनाएं जाएंगे – कृषि मंत्री श्री पटेल – मध्य प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने खरगोन में शुक्रवार से प्रारम्भ हुए दो दिवसीय कृषि मेले में वर्चुअली जुड़कर किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मप्र शासन किसानों को एमएसपी वाले किसान नहीं, बल्कि एमआरपी वाले किसान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

श्री पटेल ने कहा कि नहरों से भूमि सिंचित करने के अलावा योजनाओं के माध्यम से अत्याधुनिक कृषि तकनीकों तथा अत्याधुनिक कृषि यंत्र भी प्रदान किये जा रहे हैं । इसके अलावा सब्सिडियां भी दे रहे है। वहीं भारत शासन और मप्र शासन दोनों तरह से एफपीओ की स्कीम्स से किसानों को जोड़कर लाभ पहुंचाने के लिए अग्रसर है। किसानों को सामूहिक खेती करने के लिए प्रेरित करते हुए एक ओर उत्पादन का अच्छा दाम मिले इसके लिए कार्य कर रही है , वहीं किसानों को व्यवसायी बनाने के लिए एफपीओ के माध्यम से आधारभूत संरचनाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements