राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को 90% सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप, बिजली बिल होगा खत्म

05 मई 2025, भोपाल: किसानों को 90% सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप, बिजली बिल होगा खत्म – मध्यप्रदेश सरकार ने कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा और उन्नत तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। सीतामऊ (मंदसौर) में आयोजित ‘कृषि उद्योग समागम 2025’ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के लिए सौर पंप योजना, दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन और नदी जोड़ परियोजना जैसे कदमों की जानकारी दी।

सौर पंप से बिजली बिल में राहत

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार किसानों को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सौर पंप योजना शुरू कर रही है। इस योजना के तहत किसान केवल 10 प्रतिशत राशि जमा करके 2, 3 या 5 हॉर्स पावर के सौर पंप प्राप्त कर सकेंगे। शेष राशि सरकार वहन करेगी। योजना के अनुसार, अगले तीन वर्षों में 32 लाख सौर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। किसान अपनी जरूरत से ज्यादा बिजली उत्पादन कर सकेंगे, जिसे सरकार खरीदेगी और उसका भुगतान भी करेगी। इससे किसानों को बिजली बिल से राहत मिलने की उम्मीद है।

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री ने मंदसौर और नीमच क्षेत्र के किसानों द्वारा विविध फसलों की खेती की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार उन्नत खेती को उद्योग का दर्जा देने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही, संतरा और केला जैसे उत्पादों की ब्रांडिंग को मध्यप्रदेश के नाम से जोड़ा जाएगा।

नरवाई जलाने पर रोक और मशीनों पर सब्सिडी

नरवाई (फसल अवशेष) जलाने से मिट्टी की उर्वरता कम होने की समस्या पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताई। उन्होंने बताया कि सैटेलाइट के जरिए नरवाई जलाने की निगरानी की जा रही है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार मशीनें उपलब्ध करा रही है, जिन पर अनुदान भी दिया जाएगा।

Advertisement8
Advertisement

दुग्ध उत्पादन और गौपालन को प्रोत्साहन

दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार गौपालन को प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 गाय-भैंस पालने पर 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। अधिकतम 200 गाय-भैंस (8 यूनिट) तक सब्सिडी का प्रावधान है। वर्तमान में मध्यप्रदेश देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 9 प्रतिशत हिस्सा देता है, जिसे 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है।

Advertisement8
Advertisement

वृंदावन गांव और गौशालाओं के लिए अनुदान

प्रदेश में हर जनपद में एक ‘वृंदावन गांव’ विकसित करने की योजना है, जहां उन्नत कृषि के साथ स्कूल, कॉलेज और अन्य सुविधाएं होंगी। साथ ही, बेसहारा गायों की देखभाल के लिए गौशालाओं को प्रति गाय 20 रुपये की जगह 40 रुपये अनुदान दिया जाएगा।

किसानों और सरपंचों का सम्मान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नवाचारी किसानों, 22 महिला किसानों और टीबी मुक्त 148 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया। इनमें वे किसान भी शामिल थे, जिन्होंने खेती में नए प्रयोग किए I

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement