सीधी जिला सहकारी बैंक के सुदृढ़ीकरण के लिए बैठक आयोजित
04 जनवरी 2025, सीधी: सीधी जिला सहकारी बैंक के सुदृढ़ीकरण के लिए बैठक आयोजित – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सीधी बैंक सभागार में जिला बैंक के सुदृढ़ीकरण हेतु बैठक का आयोजन गत दिनों किया गया। बैठक में नोडल अधिकारी एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता रीवा श्रीमती सुरेखा अहिरवार, सहायक नोडल अधिकारी एवं संभागीय शाखा प्रबंधक अपेक्स बैंक भोपाल श्री अशोक सिंह चंदेल, उपायुक्त सहकारिता जिला सीधी श्रीमती दीप्ति वनवासी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमल मकाश्रे जिला बैंक सीधी संबंधित स्टाफ के साथ उपस्थित थे ।
बैठक में बैंक के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं सभी कर्मचारी एवं अधिकारी से अपेक्षा की गई कि वह बैंक के प्रगति हेतु आवश्यक कार्य करें। अमानत संग्रहण हेतु दिए गए लक्ष्य की प्राप्ति करने पर शाखा बहरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं सभी से अपेक्षा की गई कि वह इनसे प्रेरणा लेकर कार्य करें एवं बैंकों को उन्नति की ओर अग्रसर करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमल मकाश्रे जिला बैंक सीधी ने बताया कि कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार बैंकों के सुदृढ़ीकरण के लिए जिले में पहल की जा रही है। इस अवधि में जिन शाखाओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाएगा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा। वहीं बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: