राज्य कृषि समाचार (State News)

सरकार बेच रही 35 रुपए प्रति किलो प्याज

23 अक्टूबर 2024, भोपाल: सरकार बेच रही 35 रुपए प्रति किलो प्याज – अभी सब्जियों के साथ ही प्याज की कीमतों में भी उछाल है लेकिन इसी बीच लोगों को राहत देने के लिए प्रदेश की सरकार ने सस्ते प्याज बेचना शुरू किए है, जो लोगों को 35 रुपए प्रति किलो के भाव में मिल रहे है।

दरअसल एनसीसीएफ यानि नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया लोगों को 35 रुपए में एक किलो प्याज बेच रही है। एनसीसीएफ ने राजधानी भोपाल और इंदौर में ये व्यवस्था शुरू की है। वहीं बाकि के शहरों में जल्द ही कम रेट पर प्याज बेचने की प्लैनिंग की जा रही है। ताकि वहां ले लोगों को भी महंगाई की मार से थोड़ी राहत दी जा सके।

बता दें कि नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने प्याज की अच्छी खरीदी की है। बाजारों में वे एक नियम के साथ प्याज बेच रहे हैं। दरअसल एक बार में एक व्यक्ति 2 किलों से ज्यादा प्याज नहीं खरीद सकता है। पिछले तीन दिनों में सरकार ने 200 क्विंटल से ज्यादा प्याज बेचा है।

भोपाल में यहां बिक रहे है प्याज

भोपाल में अरेरा हिल्स, 10 नंबर मार्केट, एमपी नगर, 11 नंबर बस स्टॉप आदि जगहों पर वैन के जरिए प्याज ले जाकर बेचा जा रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements