मध्यप्रदेश: रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि, मुख्यमंत्री ने जताया आभार
17 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि, मुख्यमंत्री ने जताया आभार – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए केंद्र सरकार द्वारा छह रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि की घोषणा की गई है।
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रेपसीड और सरसों के एमएसपी में सबसे अधिक 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है, जबकि मसूर के लिए 275 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की घोषणा हुई है। चने में 210 रुपये, गेहूं में 150 रुपये, कुसुम में 140 रुपये और जौ में 130 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।
नए एमएसपी के तहत, गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपये से बढ़ाकर 2425 रुपये, जौ का 1850 रुपये से 1980 रुपये, चने का 5440 रुपये से 5650 रुपये, मसूर का 6425 रुपये से 6700 रुपये, रेपसीड और सरसों का 5650 रुपये से 5950 रुपये और कुसुम का 5800 रुपये से बढ़ाकर 5940 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: