राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल क्षति की जानकारी दें किसान

01 मार्च 2024, राजगढ़: फसल क्षति की जानकारी दें किसान – राजगढ़ जिले में 27 फरवरी को कुछ विकासखंडों में असामयिक  वर्षा/ओलावृष्टि से नुकसान की जानकारी कृषि विभाग को प्राप्‍त हुई है। उप संचालक  कृषि श्री हरीश  मालवीय द्वारा  किसानों से आग्रह किया गया है कि फसल  नुकसान की जानकारी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड फसल बीमा कंपनी के  टोल फ्री  नंबर 18002337115 पर या प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की क्रॉप इंश्योरेंस DAC & FWएप डाऊनलोड कर जानकारी दर्ज कराए।

किसानों को  यह भी सलाह दी गई है कि मौसम साफ होने पर खड़ी फसल की कटाई करें, भीगी कटी फसल की डाबी पलटकर धूप में सुखाने के पश्चात ही गहाई करें, तुरंत गहाई करना संभव नहीं होने की स्थिति में बारिश से बचाने हेतु फसल तथा भूसे को सुरक्षित स्थान पर या तिरपाल आदि से ढंक कर रखे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements