किसान फसल बीमा करायें: श्री गुप्ता
टीकमगढ़। उप संचालक कृषि श्री आर.एस.गुप्ता ने जिले के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि रबी 2016-17 में प्रधानमंत्री फसल बीमा जल्द से जल्द कराएं। कृषकों से अपील की गई है कि फसल बीमा हेतु बुवाई प्रमाण-पत्र, खसरा की नकल, पहचान-पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भू-अधिकार पुस्तिका तथा प्रीमियम राशि बैंक/केन्द्र पर जाकर जमा कर सकते है।