कृषक अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरक सुगमता से प्राप्त करें
17 दिसम्बर 2022, झाबुआ: कृषक अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरक सुगमता से प्राप्त करें – रबी मौसम के मद्देनजर जिले में उर्वरक भण्डारण और विक्रय केंद्रों पर उर्वरक की निररंतर आपूर्ति और भण्डारण कार्य गतिशील है। वर्तमान में जिले में 1891 मे.टन यूरिया , 936 मे.टन डी.ए.पी. 611, मे .टन एन.पी.के. काम्पालेक्स एवं 1068 मे.टन एस.एस.पी.भण्डारित होकर जिले के किसानों के लिये उपलब्ध है। किसान भाई अपनी तात्कालिक आवश्यकता के अनुरूप अपनी सुविधा से उर्वरक क्रय कर सकते हैं । जिले में उर्वरक आपूर्ति और विपणन व्यवस्था से जुडी समस्त एजेन्सीज् को जिला प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं ।जिला कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा इन एजेंसियों के जिला अधिकारी और मैदानी अमलों की प्रतिदिन समीक्षा भी की जा रही है।
जिले में कृषकों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक की आपूर्ति सुगमता से हो, इसके लिये उप संचालक किसान कल्याण तथा तथा कृषि विकास श्री एन.एस.रावत भी निरंतर प्रयासरत रहकर जिले के कृषकों को उर्वरक की आपूर्ति हेतु दो रैक यूरिया की मांग की जाकर यूरिया की एक रैक शीघ्र ही आपूर्ति की जावेगी। जिले के उर्वरक विक्रेताओं से आग्रह किया जाता है कि उर्वरक विक्रय दर का प्रदर्शन सहजदृश्य स्थल पर प्रदर्शित करें ,विशेषकर यूरिया का शेेष स्कध भी प्रदर्शित हो। उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में प्रदत्त प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जावे।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (15 दिसम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )