किसानों को घर बैठे मिल रही भू-अभिलेखों की जानकारी
18 जनवरी 2024, ग्वालियर: किसानों को घर बैठे मिल रही भू-अभिलेखों की जानकारी – राजस्व महाअभियान जिले के ग्रामीणों एवं किसानों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। भू-अभिलेखों में दर्ज जानकारी उन्हें अपने गाँव में ही इस अभियान के माध्यम से आसानी से मिल रही है। गाँव-गाँव में बी-1 सहित अन्य दस्तावेजों का वाचन अभियान में संलग्न मैदानी राजस्व अमले द्वारा किया जा रहा है।
जिले में अब तक 197 गाँवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की डबरा तहसील में राजस्व महाअभियान के तहत अब तक 66 गाँवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। इसी तरह मुरार तहसील के 32 गांव, ग्वालियर ग्रामीण के 23, घाटीगांव के 20, भितरवार के 18, चीनौर के 17, सिटी सेंटर तहसील के 12 एवं तानसेन तहसील के 9 गाँवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व महाअभियान की जानकारी गाँव-गाँव में दी जाए और राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत सभी राजस्व गतिविधियां संचालित की जाएँ।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)