ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित
03 अक्टूबर 2022, इंदौर: ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित – गत दिनों उज्जैन में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीद्वय श्री नरेंद्र पाटीदार पिपलोदा, विकास खंड उज्जैन और श्री देवेंद्र कुमार उज्जैनिया, विकासखंड खाचरौद के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। निवृत्तमान दोनों अधिकारियों को शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह में श्री पाटीदार और श्री उज्जैनिया के कर्तव्य परायणता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि दोनों ने अपने कार्य और व्यवहार से प्रतिष्ठा अर्जित की। स्वागत उद्बोधन देने वालों मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोहर गिरी ,श्री ऋषिकेश शर्मा, श्रीमती स्वाति मालवीय, आदि शामिल थे। विदाई समारोह में संयुक्त संचालक कृषि श्री आलोक मीणा , उप संचालक कृषि उज्जैन श्री आर पी एस नायक , उपसंचालक आगर श्री वर्मा शाजापुर श्री कमल सिंह यादव की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी। इस आयोजन में सेवानिवृत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री रविशंकर तन्तुवाय, श्री माणक शर्मा, श्री मदनलाल गायकवाड़, श्री एन आर गोठी , ग्राकृविअ श्री नवीन दुबे ,कृषक जगत से श्री यश सोनी सहित बड़ी संख्या में सहकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री यज्ञेश शर्मा,संभागीय अध्यक्ष, ग्राकृविअ संघ ने किया और आभार प्रदर्शन श्री लाल सिंह पंड्या, जिला अध्यक्ष, ग्राकृविअ संघ, उज्जैन ने किया।
इसके पूर्व प्रात: कालीन सत्र में कृभको कंपनी द्वारा जिले के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को आगामी फसल की कार्य मालाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें श्रीमती विनीता राय, सहायक संचालक, उज्जैन, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री भगवान सिंह अर्गल, सहायक संचालक श्री जी आर मुवेल ,कृभको के स्थानीय प्रबन्धक श्री आर एल शर्मा , कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ श्री दिवाकर सिंह तोमर , श्रीमती रेखा तिवारी , श्री सुरेन्द्र कोशिक , श्री हंसराज जाटव, श्री राजेन्द्र गवली ,श्रीमती गज़ाला खान ,श्री एस के श्रीवास्तव भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री बनफ सिंह वर्मा बीज परीक्षण अधिकारी, श्री कपिल बेड़ा उर्वरक परीक्षण अधिकारी, श्री चन्द्र प्रकाश पाटीदार सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी आदि की सहभागिता रही ।
महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन की तीन नई किस्मों को मध्य प्रदेश में मंजूरी मिली
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )