आत्मनिर्भर भारत बनाने में सभी का सहयोग जरूरी : कुलपति प्रो. शुक्ला
20 दिसम्बर 2023, नीमच: आत्मनिर्भर भारत बनाने में सभी का सहयोग जरूरी : कुलपति प्रो. शुक्ला – कृषि विज्ञान केन्द्र आये राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय, ग्वालियर के कुलपति प्रो. ए. के. शुक्ला ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने एवं किसानों की समृद्धि के लिए सभी को मिलकर एवं टीम के रुप में कार्य करना होगा। यह बात उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच के भ्रमण के दौरान संस्था में उपस्थित जिले के लाइन डिपार्टमेन्ट के जिला अधिकारियों, व्यापारियों, कृषि के आदान विक्रेताओं, कृषि क्षेत्र के उद्यमियों, किसानों एवं कृषि शिक्षा क्षेत्र के छात्रों से चर्चा के दौरान कही। समीक्षा के दौरान संस्था पर प्रदर्शित सेल काउन्टर, तकनीकी प्रदर्शनी, विभिन्न इकाईयों जैसे शेडनेट हाउस, पॉली हाउस, डेयरी यूनिट, पोल्ट्री यूनिट, बकरी पालन यूनिट, किचिन गार्डन यूनिट, मदर आर्चर्ड, प्रसंस्करण यूनिट, जैविक एवं प्राकृतिक खेती इकाई, वर्मी इकाई संस्था पर लगे हुए फसल संग्रहालय- सामान्य फसलें, बीजीय मसाला फसलें, औषधीय फसलें, चारा फसलों के प्रदर्शन देखकर मोबाइल एप ‘अपना कृषि विज्ञानÓ का शुभारंभ किया।
कुलपति द्वारा श्री भगवान सिंह अर्गल उपसंचालक कृषि, डॉ. यतिन मेहता, परियोजना संचालक (आत्मा) सहित कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों से योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही प्रगतिशील कृषक श्री भागीरथ नागदा, श्री श्रीराम पाटीदार, श्री श्याम कारपेन्टर, श्री नरेंद्र पाटीदार एवं श्री मदन कछावा, श्री कन्हैया लाल धाकड़, श्री कारुलाल से कृषि की आय – व्यय एवं नीतिगत समस्याओं पर चर्चा की।
आर्या योजना उद्यमियों के उत्पादों को देखा। कार्यक्रम में डॉ. सी. पी. पचौरी, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, द्वारा कुलपति एवं सभी अतिथियों अधिकारियों, व्यापारियों, आदान विक्रेताओं, उद्यमियों किसानों का स्वागत किया। केन्द्र द्वारा चलाए गए देसी डिप्लोमा कार्यक्रम के गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त प्रमाण पत्रों को कुलपति द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)