State News (राज्य कृषि समाचार)

विदिशा में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला व सह प्रदर्शनी 20 व 21 फरवरी को

Share

19 फरवरी 2024, विदिशा: विदिशा में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला व सह प्रदर्शनी 20 व 21 फरवरी को – सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘आत्मा ‘ परियोजना के तहत राज्य मिलेट मिशन योजना अंतर्गत 20 एवं 21 फरवरी को जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव, विशिष्ट अतिथि कुरवाई श्री हरिसिंह सप्रे, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, गंजबासौदा विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशी, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, विदिशा विधायक श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दरयाब सिंह कुर्मी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राकेश शर्मा, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी एवं जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति श्री धनराज सिंह दांगी होंगे।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपडिया ने बताया कि 20 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाला जिला स्तरीय विज्ञान सह प्रदर्शनी मेला का आयोजन पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केन्द्र विवेकानंद चैाराहा विदिशा में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements