देवास जिले को गत तीन दिनों में यूरिया की तीन रैक मिली
08 नवम्बर 2023, नई दिल्ली: देवास जिले को गत तीन दिनों में यूरिया की तीन रैक मिली – देवास जिले में रबी सीजन के लिए लगातार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। जिले को पिछले तीन दिनों में यूरिया की तीन रैक प्राप्त हुई है। जिसमें नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड 1387 मी. टन, चम्बल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड 1206 मी. टन एवं ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर का 2658 मी. टन यूरिया प्राप्त हुआ है। देवास रैक पाईंट पर 2-3 दिन में इफको लिमिटेड का लगभग 2600 मी. टन यूरिया रैक मिलने वाला है। इस प्रकार जिले को रबी सीजन 2023 में 30 हजार 315 मी. टन यूरिया प्राप्त हो चुका है। आज दिनांक तक रबी सीजन 2023 में 21 हजार 982 मी. टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है।
किसानों से अपील है कि यूरिया का उठाव हेतु अपनी भूमि की मूल ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड साथ लेकर ही जाएं तथा किसान शासन द्वारा निर्धारित मूल्य यूरिया 266.50 पर ही उर्वरक क्रय करें। यदि किसी भी प्रतिष्ठान पर उर्वरक अधिक दर पर विक्रय किया जाता है, तो उसकी सूचना संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या संबंधित तहसीलदार को देवें।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में डबल लॉक केन्द्र से सभी सहकारी समितियों में यूरिया की आपूर्ति की जा रही है, जो किसान सदस्य हैं ,वे अपनी-अपनी समितियों से उर्वरक क्रय करें तथा शेष किसान जिले के डबल लॉक केन्द्रों, विपणन सहकारी समिति, एमपी. एग्रो एवं निजी विक्रेताओं के यहां से उर्वरक क्रय कर सकते हैं। किसान ,यूरिया का अनावश्यक भण्डारण न करें। जिले में लगातार यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)