राज्य कृषि समाचार (State News)

फ़सल बीमा भुगतान किसानों की समस्या का हल नहीं

– रामस्वरूप लोवंशी, कृषक जागत | 26 अप्रैल 2020

फ़सल बीमा भुगतान किसानों की समस्या का हल नहीं

भोपाल ।मध्यप्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री फ़सल बीमा के 2990 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किसानों को करने का फैसला किया जिसमें पूरे मध्यप्रदेश के 15 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा ।जबकि मध्यप्रदेश में बीमित किसानों की संख्या 35 लाख है। बीमे की राशि का लाभ सभी किसानों को नहीं मिल रहा है। बीमे की राशि के साथ यदि पिछले साल के गेहूं बोनस के 160 रुपए क्विंटल का भुगतान होगा तो सभी किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन होने के कारण किसानों की उपज की बिक्री हो नहीं रही है ।सरकारी खरीदी केंद्रों पर जिनका एस एम एस आ गया है उनकी खरीदी हो रही है। लेकिन पैसों की जरूरत तो सभी किसानों को है और बीमा की राशि सभी किसानों को नहीं मिल रही है। ऐसे में अगर पिछले साल का गेहूं के बोनस की राशि सभी किसानों को मिल जाती तो किसान अपना जीवन यापन सरल कर सकता था । कई किसानों ने ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लगाई है , जिसमें कीटनाशक दवाई खरीदने के लिए पैसे की आवश्यकता होगी , ऐसी स्थिति में बोनस की राशि किसानों की मददगार साबित हो सकती है ।

Advertisements