राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर जिले में 24 कीटनाशक कंपनियों को बनाने, बेचने एवं परिवहन की छूट

इंदौर जिले में 24 कीटनाशक कंपनियों को बनाने , बेचने एवं परिवहन की छूट
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जारी किये आदेश

इंदौर 18 अप्रैल| इंदौर जिले में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए लागू लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के दौरान कृषि क्षेत्र में उर्वरक, बीज,कीटनाशक की सुलभता के लिये विभिन्न स्तर पर विभिन्न शर्तों के तहत छूट प्रदान की जा रही है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने इंदौर जिले में 24 कीटनाशक औषधि विर्निमाण, विक्रय एवं परिवहन इकाइयों को वितरण एवं परिवहन के लिये विभिन्न शर्तों पर छूट संबंधी आदेश जारी किये हैं।

इस संबंध में जारी आदेश के तहत इंदौर जिले में 24 कीटनाशक प्रतिष्ठानों को छूट प्रदान की गयी है। कारोबार करने के लिये उनको विनिर्माण,विक्रय एवं परिवहन करने की अनुमति दी गई है। लेकिन कंपनी का प्रतिष्ठान आफिस या गोदाम अगर कंटेनमेंट एरिया में आता है तो यह अनुमति स्वत: ही निरस्त हो जायेगी।

वाहन के लिये प्रतिष्ठान को सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदाय लायसेंस रखना अनिवार्य होगा।। विनिर्माण इकाई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न प्रक्रिया हेतु छूट दी गई है। इन इकाईयों को लॉकडाउन तथा कर्फ्यू के निर्देशों का पालन करना होगा।। कृषि आदान का परिवहन एसआर एवं एसडीए कंपाउण्ड लसूड़ियामोरी देवास नाका से मांगलिया बायपास से किया जायेगा। नगर निगम सीमा में परिवहन प्रतिबंधित होगा।

इंदौर में जिन कीटनाशक कंपनियों को विक्रय और परिवहन की अनुमति मिली है उनके नाम इस प्रकार हैं

1 बी एस एफ इंडिया लिमिटेड

2 क्रिस्टल क्रॉप केयर

3 कृषि रसायन एक्सपोर्ट

4 ई आई ड्यू पोंट

5 जील ट्रेड लिंक

6 अग्रवाल एग्रो एजेंसी

7 सुमितोमो केमिकल

8 इंडोगल्फ क्रॉप साइंस

9 थर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड

10 एफएमसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

11 इंडो ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड

12 बायर क्रॉप साइंस

13 इंसेक्टिसाइड इंडिया लिमिटेड

14 शिवालिक क्रॉप साइंस

15 चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स

16 बिलसायर पेस्टिसाइड

17 नचनो इंडिया प्राईवेट लिमिटेड

18 महिंद्र सर्बमिट

अन्य छह कंपनियों को निर्माण एवं परिवहन की अनुमति दी गई है वह इस प्रकार है

1 ओमेगा न्यूट्रासिटीकल्स

2 किलप्ले पेस्टिसाइड

3 रिशका एग्रो इंडिया

4 देवा पेस्टिसाइड

5 देवा क्रॉपसाइंस

6 एम एम रेशम वाला।

Advertisements