कलेक्टर ने कृषक भ्रमण दल के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
13 सितम्बर 2023, धार: कलेक्टर ने कृषक भ्रमण दल के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया – कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट से जिले के 40 कृषकों के वाहन को 5 दिवसीय कृषक भ्रमण हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल महाराष्ट्र के धुलिया, राहुरी, औरंगाबाद और जलगांव में जैविक प्राकृतिक खेती के संबंध में वैज्ञानिकों से चर्चा करेगा।
यह दल 12 सितम्बर को राहुरी में महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ का भ्रमण कर प्याज, लहसुन, गोभी, भिंडी, टमाटर आदि सब्जी वर्गीय फसलों की नवीन उन्नत किस्मों की जानकारी एवं प्राकृतिक खेती पर कृषि वैज्ञानिकों से परिचर्चा करेंगे। इसी प्रकार 13 सितंबर को औरंगाबाद में कृषि विज्ञान केन्द्र प्रेक्षत्र, 14 सितम्बर को जलगांव में जैन सिंचाई फार्म का अवलोकन एवं 15 सितम्बर को कृषि विज्ञान केन्द्र जलगांव में प्रक्षेत्र भ्रमण एवं कृषि वैज्ञानिकों से परिचर्चा कर वापसी होगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )