कलेक्टर ने जिले के बाहर भूसे का विक्रय नहीं करने की अपील की
03 मार्च 2023, हरदा: कलेक्टर ने जिले के बाहर भूसे का विक्रय नहीं करने की अपील की – हरदा जिले के कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के किसानों से अपील की है कि पशुधन कल्याण एवं पशुधन हिताय के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिले के बाहर भूसे का विक्रय नहीं करें। पशुधन की चिंता करते हुए जिले में ही भूसे का विक्रय करें।
कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष गेहूँ का रकबा, सामान्य रकबे की तुलना में 30 प्रतिशत कम हुआ है, जो कि सरसों एवं चने में प्रत्यावर्तित हुआ है। जिले में 2 लाख 43 हजार पशुधन है। पशुधन के वर्ष भर के आहार के लिये भूसा संग्रहित करना अनिवार्य है, वहीं जिले में 13 गौशालायें संचालित है, जिनमें 3 हजार पशुधन उपलब्ध है। गौशाला के पशुधन के लिये आहार की व्यवस्था करना भी हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (02 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )