राजस्थान में कृषि आदानों के विषय में किसानों को जागरूक करने का आव्हान
कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा के छठे बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न
17 अप्रैल 2023, कोटा । राजस्थान में कृषि आदानों के विषय में किसानों को जागरूक करने का आव्हान – आदान विक्रेताओं के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा (देसी) के छठे बैच का प्रशिक्षण राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह राजावत ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का महत्व बताते हुए कहा कि अब तक 155 बैच स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं का आव्हान किया कि वे यहां सीखी गई जानकारियों से किसानों को लाभान्वित करें। कार्यक्रम के फेसिलिटेटर श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने प्रशिक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें गजेन्द्र सिंह राजावत प्रथम, लक्ष्मण सिंह द्वितीय तथा धर्मवीर यादव तृतीय रहे।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री खेमराज शर्मा ने कहा कि किसानों को फसल के आदानों के विषय में उपयुक्त जानकारी नहीं होती और भ्रमित होकर या जानकारी के आभाव में वे नुकसान कर बैठते हंै। कृषि विभाग के कार्मिक प्रत्येक किसान तक पहुंच नहीं पाते, ऐसे में प्रशिक्षण की महत्ता बहुत बढ़ जाती है। प्रशिक्षण सदस्य किसानों का उचित मार्गदर्शन करें, उन्हें जागरूक करें। जिला नोडल अधिकारी ज्ञानचंद जैन, सैन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के एमडी बलविन्दर सिंह गिल एवं अन्य ने भी विचार व्यक्त किए। स्याम के एसोसिएट डायरेक्टर शंकर लाल जांगिड़ ने प्रशिक्षण के विषय में जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र सौंपे गए।
महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान में किसानों को सोलर पंप पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान