सर्वोत्तम कृषक एवं कृषक समूह को मिलेंगे पुरस्कार
09 अगस्त 2023, खरगोन: सर्वोत्तम कृषक एवं कृषक समूह को मिलेंगे पुरस्कार – जिले के सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘‘आत्मा‘‘ योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए जिला स्तर और विकासखण्ड स्तर पर सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए जिले के सर्वोत्तम प्रगतिशील उन्नत खेती करने वाले इच्छुक कृषक स्वयं द्वारा अपनायी जा रही गतिविधियों के लिए परियोजना संचालक (आत्मा), किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, पशु चिकित्सा सेवाऐं, मत्स्य पालन, रेशम पालन विभाग के विकासखण्ड व जिला कार्यालय से निर्धारित फॉर्म 31 अगस्त तक विकासखण्ड स्तर पर कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या आत्मा स्टॉफ (बीटीएम/एटीएम) के पास जमा कराए जा सकते हैं ।
निर्धारित अंकों के आधार पर जिले के सभी 9 विकासखण्डों से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 45 किसानों को विकासखण्ड स्तर पर 10 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिला स्तरीय कृषक पुरस्कार का चयन विकासखण्ड स्तरीय पुरस्कार में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले कृषकों में किया जाएगा। इसमें केवल संकायवार जिले के 05 कृषकों को जिला स्तरीय पुरस्कार राशि 25-25 हजार रूपये दी जायेगी। जिले में 05 उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक समूह को 20 हजार रूपये प्रति समूह के रूप में पुरस्कार दिए जाएंगे। कृषक समूह नियमानुसार कर्यरत् हो, बैंक लेन-देन सुचारू रूप से संचालन हो और मासिक बैठक भी नियमित हो रही हो, ऐसे कृषक समूह को सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार दिए जाएंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )
इफ्सा के बंशी गोल्ड मूंग से पाएं बेहतर पैदावार