देवास में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 17 मार्च को
14 मार्च 2023, देवास: देवास में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 17 मार्च को – देवास में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन 17 मार्च को कृषि उपज मण्डी समिति प्रांगण क्रमांक-1 देवास में सुबह 11.30 बजे से किया जाएगा ।
उप संचालक कृषि ने बताया कि इस मेले को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं सम्बद्ध विषयों जैसे पशुपालन, उद्यानिकी, मछली पालन, प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती पर किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के मध्य नवीन एवं वैज्ञानिकी तकनीकी सुधार से वर्तमान फसलों की उत्पादकता बढ़ाने, कृषकों की आय दुगनी करने तथा कृषि को लाभ का धंधा बनाना है।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (09 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )