State News (राज्य कृषि समाचार)

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने 15 दिसंबर तक आवेदन करें

Share

07 दिसम्बर 2023, सतना: प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने 15 दिसंबर तक आवेदन करें – मध्यप्रदेश शासन द्वारा मछली पालन विभाग में विभिन्न प्रकार की अनुदान आधारित रोजगार मुखी “प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना“ संचालित की गई हैं। जिसमें मत्स्य पालन में रूचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए प्रमुख रूप से स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, मत्स्य बीज संवर्धन निर्माण, बायोफ्लॉक, आर. ए. एस., एकीकृत रंगीन मत्स्य इकाई, सर्कुलर हैचिरी का इकाई, जलाशय में केज कल्चर, आईस प्लांट की स्थापना, इंसुलेटेड व्हीकल, फिश फिड मील की स्थापना एवं कियोस्क सेंटर निर्माण के साथ-साथ, मछली पालन कार्य से सम्बद्ध मत्स्य पालन/समिति के सदस्यों के लिए मोटरसाइकिल, ऑटो रिक्शा (लोडर) एवं साइकिल आईस बाक्स क्रय करने पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है।

सहायक संचालक मत्स्य उद्योग सतना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजनाओं का लाभ लेने के लिए रीवा एवं मऊगंज जिले के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 दिसंबर 2023 तक कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग सतना/मैहर मे जमा कर सकते हैं। जिसका प्रस्ताव तैयार कर संचालनालय मत्स्योद्योग भोपाल की ओर शीघ्र भेजा जाना है। इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए मत्स्य विभाग के सिविल लाइन स्थित जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements