केले की आधुनिक खेती पर वेबिनार 3 अगस्त को
2 अगस्त 2021, इंदौर । केले की आधुनिक खेती पर वेबिनार 3 अगस्त को – राष्ट्रीय कृषि अख़बार कृषक जगत द्वारा केले की आधुनिक खेती विषय पर 3 अगस्त को शाम 5 बजे वेबिनार आयोजित किया गया है, जिसके प्रमुख वक्ता डॉ के. बी. पाटिल, वरिष्ठ केला विशेषज्ञ , जैन इरीगेशन सिस्टम लि., जलगांव होंगे। इस वेबिनार में आप फेसबुक ,व्हाट्सएप और ज़ूम के माध्यम से शामिल हो सकते हैं। इसके लिए कृपया निम्नांकित लिंक को क्लिक करें –
*पंजीकरण हेतु / Register in advance for this webinar:*
https://forms.gle/
*फेसबुक के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए-*
https://www.facebook.com/
*व्हाट्सएप (Whatsapp) के माध्यम से बैठक में शामिल होने के लिए-*
https://chat.whatsapp.com/
*जूम के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए-*
https://us02web.zoom.us/j/
Zoom ID
Meeting ID: 821 2223 4786
Passcode: 12345