रोटो कल्टीवेटर एवं मिनी दाल मिल यंत्रों के आवेदन आमंत्रित
18 जुलाई 2025, इंदौर: रोटो कल्टीवेटर एवं मिनी दाल मिल यंत्रों के आवेदन आमंत्रित – संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मप्र, भोपाल द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर रोटो कल्टीवेटर एवं मिनी दाल मिल यंत्रों के आवेदन दिनांक 18 जुलाई 2025 से 04 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किये जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारण किया जाएगा एवं 05 अगस्त 2025 को लॉटरी संपादित की जावेगी।
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। कृषि यंत्र रोटो कल्टीवेटर हेतु राशि रू. 2500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)। तथा कृषि यंत्र मिनी दाल मिल हेतु राशि रू. 2000/- का (डीडी)। लगाना अनिवार्य है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


