राज्य कृषि समाचार (State News)

उज्जैन जिले में प्रगतिशील किसानों का भ्रमण कार्यक्रम संपन्न

12 मार्च 2025, उज्जैन: उज्जैन जिले में प्रगतिशील किसानों का भ्रमण कार्यक्रम संपन्न – गत दिनों  जिले में आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं सहयोगी संस्था NCHSE द्वारा मॉडल विलेज नलवा ब्लॉक उज्जैन में नागझिरी एवं हत्या खेड़ी में कृषि विभाग के उज्जैन एवं तराना विकासखंड के 25 प्रगतिशील  किसानों  का भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम  में नलवा में CSV के  किसानों  के साथ स्टॉप डेम पर मीटिंग की गई जिसमे साथ ही NCHSE संस्था से कृषि  विशेषज्ञ  श्री रुपेश पाटिल के द्वारा  जलवायु आधारित खेती, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन,आजीविका के विभिन्न आयाम और संस्थागत सहयोग एवं विकास के कंपोनेंट के बारे  में   किसानों  को जानकारी दी गई ।  इसके  बाद खरेट के किसान श्री ईश्वर सिंह राठौर द्वारा ITC के कार्यों एवं स्वयं की सक्सेस स्टोरी के बारे  में  बताया, इसके पश्चात बड़नगर ब्लॉक के नागझिरी गांव में किसान श्री गोपाल डोडिया  के फार्म पर किसानों को ले जाया गया जहां पर उन्होंने जैविक खेती फूड प्रोसेसिंग वाटर हार्वेस्टिंग तथा बीबीएफ पर किए गए सराहनीय कार्यों को दिखाया एवं उसके फायदों को  किसानों  को बताया। फिर बड़नगर ब्लॉक के हत्या खेड़ी ग्राम में कृषक श्री संदीप भाटी   के फार्म पर किसानों को पोल्ट्री फार्मिंग डेरी फार्मिंग एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट के बारे में कृषक श्री संदीप भाटी द्वारा विस्तार से समझाया गया।

इस भ्रमण कार्यक्रम के अंत में श्री पाटिल  द्वारा ITC CSV PPP प्रोग्राम के बारे में एवं  भ्रमण कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम को सफल बनाने में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री आरपीएस नायक के मार्गदर्शन में एसडीओ श्री जी एस मुवेल , उज्जैन एसएडीओ श्री सुबोध पाठक , एसएडीओ बड़नगर श्री उदय अग्निहोत्री  तथा एसएडीओ तराना श्री दिनेश डोर  का विशेष योगदान रहा ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements