‘मिनी स्प्रिंकलर सेट’ हेतु 24 जून तक आवेदन आमंत्रित
14 जून 2024, भोपाल: ‘मिनी स्प्रिंकलर सेट ‘ हेतु 24 जून तक आवेदन आमंत्रित – संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग , मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष 2024- 2025 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सिंचाई उपकरण ‘ मिनी स्प्रिंकलर सेट ‘ हेतु दिनांक 14 जून 2024 दोपहर 12 बजे से 24 जून 2024 तक पोर्टल पर कृषक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी संपादित की जाएगी ,जिसकी सूचना पृथक से पोर्टल पर दी जावेगी।